Application Form for Non Teaching Staff
All entry should be done in English Capital letters and numbers only.Important Instructions
1. फॉर्म सबमिट करने के पश्चात् दिए गए USER_ID को आवश्यक रूप से नोट कर लेवें।
2. एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का प्रावधान नहीं है। गलती होने की दशा में पुनः नवीन फॉर्म भरें।
3. एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए पृथक - पृथक आवेदन फॉर्म भरें तथा पृथक शुल्क जमा करें।
4. आवेदन फॉर्म भरने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लेवें की वे आवेदित पद हेतु विज्ञापन में दिए गए शर्तों के अनुसार न्यूनतम अहर्ता / अनुभव पूर्ण करतें हैं।
5. पंजीयन/लॉगिन के समय मोबाइल नंबर अभ्यर्थी स्वयं का देवें किसी अन्य का ना देवें जिससे भविष्य में अभ्यर्थी को कठिनाई ना हो।
6. अभ्यर्थी वि. वि. द्वारा जारी की जाने वाली आगामी सूचनाओं के लिए वि. वि. के वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करतें रहें ।
7. केवल छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी ही आवेदन करे |
8. दिव्यांग आवेदक के आवेदन फॉर्म की फीस मे छुट है अतः किसी तरह की फीस का भुगतान ना करे |